Airtel DTH Channel Packs list .
Hello Friends,
दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपको एयरटेल के dth के चैनल पैक के बारें में जानकारी दी जायेंगी| दोस्तों जैसा की आपको पता ही होगा की TRAI ने सभी डिस्ट्रीब्यूटर को जैसे Airtel dth, TATA sky, videocon और disk TV में अब आपको या तो single - single चैनल लेने होगे जो आप देखना चाहते हैं या तो उन channels के कॉम्बो packs भी ले सकते हैं | कॉम्बो packs में आपको कोम्बो के अंदर काफी सारे चैनल मिलेंगे | आपको केवल उन channel के ही रुपए देने होगे जो आप देखना चाहते हैं |
इसके साथ आपको 130 रूपए base pack के रूप में लगेगे | जिस पर आपको GST भी देना होगा | अगर आप किसी Single चैनल या combo channel pack को सेलेक्ट कर रहे हैं उदाहरण के लिए उस pack या channel के रूपए 45 हैं तो आपको 130 + 45 = 175 रूपए पर 18 % GST भी देना होगा |
130 रूपए Base Pack के जो आपको देनें ही होगे ये एक तरह से Service Provider Fees हैं | इस fees में आपको बहुत सारे channels देखने को भी मिलेंगे |
जब आप इन अपने dth के लिए channels को चुन या सेलेक्ट कर देंगे | तो आपको अपने customer care से बात करें इस pack को Active करा सकते हैं | जैसा की मैं आज आपको Airtel DTH के लिए जो आप चैनल या channels का कॉम्बो pack लेना चाहते हैं उन चैनल के कॉम्बो pack के रूपए के बारें में भी जानकारी दी जायेगी |
कॉम्बो चैनल पैक के रूपए से जुडी जानकारी की pdf फाइल को आप इस पोस्ट में दिए गये लिंक से download कर सकते हैं अगर आप एयरटेल यूजर हैं तो आप अपने desktop या लैपटॉप के जरिये भी Airtel DTH की website पर लॉग इन करके | आपके pack को एक्टिव कर | DTH का मज़ा ले सकते हैं |
No comments
Please left your feedback Comments