कैसे करें JIO PHONE BOOKING का स्टेटस चैक
अगर आपने भी JIO PHONE की बुकिंग की हुए है तो ये न्यूज़ आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है और बहुत से लोग हैं जिन्होंने JIO फ़ोन की बुकिंग नही कर पायी थी वो अगली जिओ फ़ोन बुकिंग का इंतजार कर रहे हैं जो लोग 24 अगस्त को बुकिंग करने में सफल हुए हैं लेकिन अब उनको अपना जिओ फ़ोन बुकिंग स्टेटस जानने की भी बेताबी हैं तो आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताएगी जिसकी मदद से आप अपने JIO PHONE के बुकिंग का स्टेटस जान पायेगे-
कुछ लोगों ने अपना जिओ फ़ोन ऑफलाइन और कुछ लोगों ने ऑनलाइन बुक किया हम आपको दोनों तरह से अपने जिओ फ़ोन का स्टेटस जांचने का तरीका बताउगा !
आइये जानते है कैसे -
1. ऑनलाइन स्टेटस कैसे जांचें--
- इसके लिए आपको अपने जिओ फ़ोन की बुकिंग स्टेटस जानने के लिए MY JIO App को खोलना होगा !
- इसके बाद मैनेज बुकिंग विकल्प पर क्लिक करने के बाद आप अपना रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर डाल दें !
- इसके बाद आपके फ़ोन पर एक OTP आएगी जो OTP बॉक्स में दाल दे इसके बाद आपको My vouchar पेज दिखेगा !
- अभी वहां स्टेटस फ़ील्ड खाली दिखेगा संभवता जैसे ही आपके जिओ फ़ोन की डिलीवरी शुरू होगी वैसे ही इस पेज पर डिलीवरी के तारीख और स्टोर का पता चल जायेगा !
2. ऑफलाइन स्टेटस कैसे जांचे --
- अगर आपने जियोफोन ऑफलाइन तरीके से बुक किया है तो आपको कंपनी की ओर से ट्रांजेक्शन आईडी एसएमएस के जरिये भेजा गया होगा।
- इसके अलावा आपके फोन नंबर के साथ बुक किए गए फ़ोन यूनिट के वाउचर भी दिए गए होंगे। जिसके नीचे एक फोन नंबर 18008908900 होगा।
- अगर आप अपने जिओ फ़ोन के बुकिंग स्टेटस या डिलिवरी तारीख जानना चाहते हैं तो आप अपने रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर से ही कॉल करें जो नंबर अपने बुकिंग के समय रजिस्टर्ड कराया हो
- इसके बाद IVR के द्वारा दिए गये निर्देशों का पालन करें। इसके बाद IVR की तरफ से आपको सुनने को मिलेगा की आपके वाउचर की Full details Sms के द्वारा आपको भेज दिया जायेगा
- पर अभी इसमे न ही स्टोर का बैयोरा और न ही डिलीवरी तारीख की बैयोरा होगा क्योकि संभव है कि जैसे ही आपका फ़ोन डिलीवर्ड होगा आपको जानकारी दे दी जायेगी !
अगर आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो Comment,Share और Subscribe जरुर करें
----Thank You----
No comments
Please left your feedback Comments