Header Ads

Breaking News

WhatsApp से मांगिये अपना डाटा | जानिये कैसे ?

WhatsApp Request Account info

Hello Friends,
दोस्तों इस पोस्ट में आपको व्हात्सप्प (Whatsapp) से जुडी. एक ऐसी latest News बताउगा जो आपके लिए जानना बहुत जरूरी है इससे आपको ये पता लग जायेगा कि Whatspp आपके बारे में कितना जनता है या आपकी कितनी जानकारी Whatspp के पास हैं |

जैसा कि आपको पता होगा 25 मई 2018 से जनरल डाटा प्रोटेक्शन रेग्युलेशन (GDPR) लागू हो गया हैं | जिससे कि ऑनलाइन और इन्टरनेट से जुडी सभी कंपनियों ने अपनी policy बदल दी हैं | सोशल मीडिया कंपनी ने अपने यूजर को अपना डाटा download करने की सुविधा भी दी हैं |

आइये जानते हैं कि जब हमने WhatsApp डाटा को download किया तो हमे क्या क्या मिला ??????

पहली बार में क्या मिलेगा --

  1. इसमे सबसे पहले आपको अपने  बारे में जानकारी मिलेगी जैसे - आपका नाम, फ़ोन नंबर, आप कब से ऑनलाइन हैं, आपका मौजूदा IP address क्या हैं आप किस फ़ोन अर्थात आप एंड्राइड फ़ोन चला रहे हैं या IOS फ़ोन और आपके ऐप का वर्जन क्या हैं |
  2. आप किस कम्पनी का फ़ोन यूज़ कर रहे हैं और उस फ़ोन का मॉडल क्या हैं | आपका whatsapp डेस्कटॉप पर खुला हैं या नही | आपने अपने में क्या और कब लिखा हैं | इसके बाद आपको आपकी प्रोफाइल और प्रोफाइल फोटो कब कब अपडेट की हैं वो जानकारी भी मिलेगी |
  3. इसके बाद आपको उन सब लोगों के फ़ोन नंबर सामने दिखेंगे जिनसे आप व्हात्सप्प पर chat करते हो परन्तु जिन numbers को अपने save नही किया था उन नंबर की जानकारी आपको इस list में नही मिलेगी |


दूसरी बार में क्या मिलेगा--

  1. इसके बाद आपको उन व्हात्सप्प ग्रुप की सूची मिलेगी जिन ग्रुप्स को अपने ज्वाइन कर रखा हैं | अर्थात जिन ग्रुप्स में आप ऐड हो | इस सूची में वो ग्रुप्स सामिल नही हैं जिन ग्रुप्स को अपने ज्वाइन करके छोड़ दिया हैं और न ही उनका कोई डाटा मिलेगा |
  2. इसके बाद आपको किन किन लोगों ने ब्लाक किया हैं उनकी जानकारी अर्थात नंबर भी मिल जायेगा |
  3. अगर अपने व्हात्सप्प की नियम शर्तो को स्वीकार किया हैं या नही उसकी भी जानकारी मिल जायेगी |
अगर आप भी अपने WhatsApp data को download करना चाहते हैं तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे |

No comments

Please left your feedback Comments