Header Ads

Breaking News

Facebook के विडियो कैसे download करें |


How to download facebook videos

हेलो दोस्तों ,
आज फिर से में आपके लिए एक ऐसी ट्रिक लाया हूं जिसकी आपको बहुत जरूरत होगी और इसके लिए अपने गूगल पर जरूर सर्च किया होगा कि " How to download Facebook Videos". तो दोस्तों आपका इंतज़ार अब ख़त्म हुआ क्योंकि इस पोस्ट में आपको बताउगा कि आप किस तरह फेसबुक के विडियो को अपने मोबाइल और लैपटॉप या कंप्यूटर पर download कर सकते हैं |

ये ट्रिक बहुत ही आसान हैं इस ट्रिक के लिए आपको न तो ज्यादा दिमाग लगाना हैं और न ही ज्यादा परिश्रम करना हैं बस आपको कुछ स्टेप को Fellow करना हैं जो मैं आपको आज की इस पोस्ट में बताउगा | इन sTep को Fellow करने के बाद आप आसानी से अपने फेसबुक विडियो को download कर सकेंगे और उनको WhatsApp पर या कहीं भी शेयर भी कर पायेंगे और अपने विडियो को मज़ा ले सकते हैं |
Click Here to watch it on YouTube >>

1- Method 

Video Downloader

इस method को use करने के लिए आपको सबसे पहले इस " MyVideoDownloader For Facebook " App को अपने एंड्राइड फ़ोन में install करना होगा | इसके बाद आपके इस App को ओपन करके अपने फेसबुक id से लॉग इन करना होगा | इसके बाद आपके जिस विडियो को download करना हैं उस विडियो पर क्लिक करना होगा जैसे ही आप विडियो पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने एक popup window आयेंगी जिसमे आपको
 
  • Play
  • Download
  • Copy Link
  • share
के आप्शन दिखेंगे इसके बाद आपको download के आप्शन पर क्लिक करना होगा | जैसे ही आप download आप्शन पर क्लिक करेंगे आपका विडियो download होने लगेगा!


2- Method

Advanced Download manager

इस method को उसे करने के लिए आपको अपने फ़ोन प्ले स्टोर में जाकर " Advanced Download manager" नाम के App को download करना होगा | App के install होने के बाद आपको Chrome browser या Uc Browser या किसी इसे ब्राउज़र में जाना होगा जिसमे आपको किसी लिंक को कॉपी करने का आप्शन मिल सकें क्योंकि इस method का use करने के लिए आपको अपने फेसबुक id को ऐसे ही किसी browser में लॉग इन करने की जरूरत पड़ेंगी | जब आप अपनी फेसबुक id को browser में लॉग इन कर लेंगे |


उसके बाद आपको उस विडियो पर जाना होगा जिसे आप download करना चाहते हैं जैसे ही आप उस विडियो पर पहुँच जायेंगे आपको browser के address bar पर उस विडियो का लिंक मिलेगा | बस आपको उस लिंक को कॉपी करना होगा जैसे ही आप उस लिंक को कॉपी करेंगे | आपके सामने एक popup window आएगी आपको उस window में download का आप्शन मिलेगा |


आपको उस download आप्शन पर क्लिक करना होगा और आपका मनपसंद विडियो आप download कर बार बार देख कर कर उस विडियो का आनंद भी उठा पायेंगे |

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो जरूर शेयर करें |

====Thank You====


No comments

Please left your feedback Comments